Legal Notice कैसे तैयार करे ? ये गलती कभी भी ना करे| केस होने से बच जाएगा |

लीगल नोटिस(Legal Notice)किस प्रकार बनाना जाना चाहिए और लीगल नोटिस(Legal Notice) में वो क्या बाते होनी चाहिए जिससे कि होने वाले केस को ख़त्म किया जा सके | लीगल नोटिस(Legal Notice) में किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि एक प्रभावी लीगल नोटिस बन सके |

लीगल नोटिस क्या है ,क्यों ज़रूरी है (What is Legal Notice And its Importance)

अगर किसी आदमी के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वो उल्लंघन करने वाले को लीगल नोटिस भेज सकता है | जैसे मकानमालिक किरायेदार से मानक से ज़्यादा किराया लेने लगे,इम्प्लॉयिस को समय पर उनकी सैलरी नहीं मिल रही है ,और भी बहुत उदाहरण है|

एक बात जानने लायक़ है कि जहां पर अधिकारों का उल्लंघन होता है वहाँ पर लीगल नोटिस(Legal Notice) का कॉन्सेप्ट आता है | लीगल नोटिस आप ख़ुद भी भेज सकते है अगर आप को क़ानून की जानकारी है तो ,नहीं तो किसी अच्छे वक़ील से परामर्श लेना ज़्यादा उचित रहता है |

जिस किसी के भी अधिकारों का हनन होता है वो लीगल एक्शन ले सकता है | कई जगहों पर लीगल एक्शन(Legal Action) से पहले लीगल नोटिस(Legal Notice) भेजना ज़रूरी होता है | जैसे-

चेक बाउंस(Cheque Bounce)के केस में अगर चेक बाउंस हुआ है तो आप को जिसने भी चेक दिया है पहले उसको एक लीगल नोटिस भेज कर चेक बाउंस होने की वजह और उससे जुड़े जो भी ज़रूरी प्रश्न है उसका उत्तर माँग सकते है |

Legal Notice

Legal Notice नेचुरल जस्टिस(Natural Justice) के सिद्धांत को भी पूरा करता है ,जो की कहता है कि न्याय के लिए दूसरे पक्ष को भी सुनो |  Legal Notice दोनों पक्ष के पैसों और समय को भी बचाता है जैसे की बहुत से मामलों में ये देखा गया है कि केवल Legal Notice भेजने से ही दोनों पक्ष में समझौता हो जाता है |

Legal Notice एक प्रकार की सूचना होती है जिसमे अगले पक्ष को ये बताया जाता है कि अगर आप अपनी शर्तों को पूरा नहीं करेंगे तो आप के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी |

बहुत से मामलों में आप Legal Notice भेज सकते है -जैसे-

  • Consumer Rights
  • Property Dispute
  • Cheque Dishonour
  • Money Recovery Suit

जहां पर आप के अधिकारों का उल्लंघन होता है वहाँ पर लीगल नोटिस का सिद्धांत आता है क्योंकि ये क़ानूनी कार्यवाही से पहले की प्रक्रिया है |

Legal Notice कैसे ड्राफ्ट करे | How to Draft Legal Notice|

Legal Notice को बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि एक अच्छी legal notice बन सके |

  • Proper Legal Word(उचित क़ानूनी शब्द)- सबसे पहले जो भी हमारा Legal Notice बनाया जाएगा,उस legal Notice में उचित legal Words का इस्तेमाल किया जाये उस पर विशेष ध्यान देना चाहिए | क़ानूनी शब्दों का चयन बहुत ध्यान से करना चाहिए जिससे कि हमारी Legal Notice असरदार बन सके |

 

  • Title Of Legal Notice(क़ानूनी नोटिस का शीर्षक)- आप जब भी Legal Notice तैयार करे तो उसका टाइटल एक दम अच्छा लिखे | कोशिश ये करनी चाहिए कि आप के लीगल नोटिस का जो विषय(Subject) है ,टाइटल(Title) उसके आस-पास या फिर मिलता जुलता होना चाहिए |

 

  • Facts- आप की Legal Notice में फैक्ट्स एक दम क्लियर होना चाहिए ,बेवजह की बात नहीं होनी चाहिए|

 

  • Law/Acts/ Section- किस क़ानून के अन्तर्गत आप Legal Notice भेज रहे है उसका अच्छे से उल्लेख होना चाहिए | कौन सी धारा,अधिनियम के अंतर्गत Legal Notice भेजा जा रहा है ,उसका भी उल्लेख होना चाहिए |

 

  • Cause Of Action (कार्रवाई का कारण)- किस वजह से आप को Legal Notice भेजनी पड़ रही है ,उसका उल्लेख करना ज़रूरी है | आप के राइट्स की जो भी हानि हुई है ,उसका भी उल्लेख कर सकते है |

 

  • Sender Demand(प्रेषक की मांग)- जो भी व्यक्ति Legal Notice भेज रहा है ,उसकी क्या मांग(Demand) है ,उसका उल्लेख भी एक दम अच्छे से होना चाहिए|

 

  • Result and Consequences(परिणाम)- आप जिस को भी Legal Notice भेज रहे है ,अगर उसने आप की बात नहीं मानी तो उसको क्या परेशानी हो सकती है और उसको क़ानूनी प्रक्रिया का सामना भी करना पड़ सकता है ,उसमें जो पैसा लगेगा वो आप को देना पड़ेगा,इन सब बातो का उल्लेख अच्छे से होना चाहिए |

 

 

Leave a Comment