Abhishek Sharma का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर पंजाब में हुआ था | ये एक बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ है और दायें हाठ के स्लो गेंदबाज़ है | इनके पिता का नाम राजकुमार शर्मा है | इनको क्रिकेट सिखने में ज़्यादा कोई तकलीफ़ नहीं हुई क्योंकि इनके पिता भी क्रिकेट खेल चुके है | बचपन से ही उनको क्रिकेटर बनाना था इसमें इनकी फ़ैमिली ने इनका खूब साथ दिया |

एक क्रिकेटर के घर जन्म लेना इनके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हुआ क्योंकि इनके पहले कोच इनके पिता जी ही थे | उन्होंने इनकी ट्रेनिंग ,डाइट का खूब ध्यान रखा और बचपन से ही इनके फिटनेस पर खूब काम किया | इसका इनको बाद में खूब फ़ायदा हुआ |



Law